28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

घर से गन्ना डालने गए व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में धर्मकांटे पर से बरामद परिजन ने गांव के ही व्यक्ति पर लगाया हत्या आरोप ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में मिली जानकारी के अनुसार बसाडीह थाना कमलापुर संतोष पासी 25 पुत्र रामगोपाल ब्रहस्पतिवार को दोपहर दो बजे गांव के ही रामकुमार के ट्रैक्टर से महदौली थाना कमलापुर निवासी रामविजय का गन्ना रामगढ़ डालने गए थे।लेकिन वापस नही पहुचे । उनका शव गांव से 2 किलोमीटर दूर लाल जी के धर्मकांटे पर से बरामद ।घटना की जानकारी ग्रामीणों व परिजनों द्वारा सन्दना,कमलापुर पुलिस दोनों को दी गयी।जिस पर उपनिरिक्षक हृदय नाथ चतुर्वेदी ,si मोहित कनोजिया मय हमराही के मौके पर पहुचे ।शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

परिजनों का कहना है कि संतोष पासी पिछले 2 महीने से गांव के ही निवासी रामकुमार पुत्र नन्ना यादव की किराने दुकान पर नौकरी करता था दुकान का जब काम हुआ वह किया व बाकी बचे समय में रामकुमार के ट्रेक्टर चलता था जिसका उसे दो सौ रुपए दिन का मिलता था। परिजनों का कहना है कि संतोष बृहस्पतिवार दोपहर 2:00 बजे रामकुमार घर से गन्ना डालने के लिए ले गए थे संतोष ट्रैक्टर ट्राली लेकर रामगढ़ चीनी मिल गया था जिसके साथ मे रामकुमार वह रामविजय दोनों लोग गए थे । देर रात तक संतोष घर वापस नहीं आया ,परिजनों को फिक्र होने लगी इंतजार में दूसरा दिन भी पूरा हो गया लेकिन संतोष घर वापस नही पहुचा तो पिता रामगोपाल व संतोष की पत्नी शांति देवी फोन कर बात करने की कोशिश की तो हर बार फोन रामकुमार ने उठाया और कहा कि संतोष बिजी है बाद में बात करेगा ऐसा कहकर फोन काट देते थे । शुक्रवार देर रात करीब एक बजे संतोष के घर रामकुमार का छोटा भाई रमेश आया और संतोष का एक्सीडेंट आशू बिक्री फील्ड के पास होने की बात कह कर पिता रामगोपाल को अपनी मैजिक में ले गए घटना स्थल पर न ले जाकर गांव से थोड़ी दूर पर बने लाल जी निवाशी रैवरी के धर्मकांटे पर ले गए जहाँ उनका बेटा मृत था जिसके शरीर पर कई जगह पर जगह चोट के निशान थे । फिलहाल पिता रामगोपाल ने संदना थाने में तहरीर दी है जिसमे गांव के ही रामकुमार व अन्य दो साथियों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है। हत्यारोपी के घर से फरार होने की बात भी कही

इस संबंध में संदना थाना प्रभारी अनिल यादव से बात को गयी तो बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर 302,ipc 325, हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिपार्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें