28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

घर से जॉब करने की बात कहकर 5 दिन पहले घर से निकली एक नाबालिक युवती अचानक लापता ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में
घर से जॉब करने की बात कहकर 5 दिन पहले घर से निकली एक नाबालिक युवती अचानक लापता होने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।गयाब लड़की के माता पिता का कहना है कि पड़ोस के में आने वाले दो लोगो द्वारा जॉब दिलाने की बात के चलते उनकी लड़की गयाब हुई है।
थाना महमूदाबाद क्षेत्र के खेटोरा आतानगर गांव की रहने वाली 17 वर्ष पम्मी देवी लखनव के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन 3 माह से कंप्यूटर ट्रेनिग कोर्स कर रही थी।
कोर्स कंम्प्लीट होने के बाद उसी फाउंडेशन के 2 लोग आए दिन पम्मी के घर आकर उसे जॉब दिलाने की बात कह रहे थे। पम्मी के माँ नही चाहती थी की हमारी बेटी कहि बाहर जॉब कर ने जाये लेकिन पम्मी के जिद के आगे उनकी एक भी नही चली जॉब की बात कहा कर पम्मी घर से चली गई लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद जब पम्मी आपने घर वपास नहीं पहुची। तो पम्मी की माँ ने खोज बीन शुरू की इसी सिलसिले में पम्मी की माँ ने फाउंडेशन के उन लोगों से मिली तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया की पम्मी उनके पास आई ही नही
तब पम्मी की माँ ने महमूदाबाद थाने जाकर पुलिस को जानकारी दी तब पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें