घाघरा का जल स्तर अभी भी है स्थिर,बाढ़ की आशंका से लोगों में मचा है कौतूहल……….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- जनपद के तराई इलाके और पहाड़ों पे हो रही बारिश से जिले के मैदानी इलाकों में बाढ़ की आशंका बनी हुई है और पहाड़ से बह कर आने वाले पानी की वजह से जिले और उसके आस पास बहने वाली नदियों का जल स्तर निरन्तर बढ़ रहा है जिसके वजह से 24 घण्टा पूर्व जनपद की घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान तक पहुंच गया है और आज मिली जानकारी के मुताबिक उसका जल स्तर अभी भी स्थिर बना हुआ है।घाघरा की कछार पर बसे सैकड़ों गांव के लोगों के लिए बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है जिसकी वजह से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं वही दूसरी तरफ इस बाढ़ से भले ही लोगों को अभी कोई सामना न हो रहा हो लेकिन पहाड़ से आने वाले पानी ने तहसील महसी और कैसरगंज की सैकड़ों बीघा खेती को नष्ट कर दर्जनों परिवारों को घर से बेघर कर दिया है और उनकी सैकड़ों बीघा खेती योग्य जमीन जहां पानी मे समाहित हो गयी है वही लगातार हो रही कटान ने दो दर्जन से अधिक गांवों का नामो निशान मिटा दिया है।इस कटान की चपेट में ग्रामीणों के आशियानों के साथ साथ पंचायत घर,स्कूल और धार्मिक स्थल भी इसकी भेंट चढ़ गये हैं।कुल मिला कर जनपद की महसी,कैसरगंज और नानपारा तहसील के विभिन्न इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।बाढ़ की विभीसिका से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं जिसके अंतर्गत बाढ़ चौकियों की स्थापना के अलावा बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिये पुलिस विभाग की विशेष टीम भी बहराइच पहुंच गई है तथा राजस्व कर्मियों की तैनाती कर बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने के लिये भी कर्मचारियों को तैनात कर लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।जनपद में घाघरा नदी के अलावा अन्य छोटी बड़ी सभी नदियों का जल स्तर सामान्य से ऊपर बह रहा है और प्रशासन की ओर से अभी किसी किस्म के खतरे का ऐलान नही किया गया है जबकि घाघरा की चपेट में आकर कटान का सिलसिला जारी है।