28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

घात लगाए बैठे घर वापस लौट रहे युवक पर बांका से किया प्रहार ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थानाअटरिया क्षेत्र के जजौर गांव का एक युवक अपनी बहन को यूपी बोर्ड परीक्षा दिलाने हेतु धरावां छोड़ने गए युवक को गाव के ही चार युवक पहले से ही घात लगाए बैठे वापस लौट रहे युवक पर बांका मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार जियाऊल इस्लाम पुत्र शराफत अली 20 वर्षीय निवासी जजौर जो अपनी बहन को हाईस्कूल की परीक्षा धरावां स्थित एस आर के इण्टर कालेज में सुबह सात बजे छोड़ने गया था छोड़कर वापस लौटते समय धरावां बेरसापुर मार्ग पर पुलिया के समीप पहले से गाव के ही घात लगाकर बैठे गयाप्रसाद पुत्र नंन्हा, कुलदीप उर्फ राजा पुत्र गयाप्रसाद , सौरभ उर्फ पुजारी, रामलखन पुत्र केशन निवासी जजौर चारो ने युवक की बाइक में डंडा मारकर गिरा दिया और पिछे से धारदार बांके से शिर पर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया युवक काफी चिल्लाया सुबह खेतो में जा रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई चारो आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित के पिता ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ अटरिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।अटरिया इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें