28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

घिनौने अपराध का सच, जल्द आया नजर के सामने…

नई दिल्ली, एजेंसी । केरल के कोत्तियूर में नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में पादरी रॉबिन मैथ्यू को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया और उसे नजदीक के अस्पताल में छोड़ दिया।

ताबिक सेंट सेबेस्टियंस चर्च के पादरी ने बात को दबाए रखने के लिए पीड़ित के घरवालों को 10 लाख रुपये का ऑफर भी दिया था।बता दें इस घिनौने अपराध का सच उस वक्त सामने आया जब नाबालिग लड़की ने नजदीक के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। पूछे जाने पर उसने इसके लिए पिता को जिम्मेदार ठहराया।

जांच में जुटी पुलिस ने जब पिता से पूछताछ की तो उसने ये कबूल लिया कि लड़की की इस हालत के लिए वो जिम्मेदार है। पर दोनों के बयानों में गड़बड़ होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। सख्ती करने पर पिता ने खुलासा किया कि इसके पीछे पादरी जिम्मेदार है।

इस खुलासे के बाद पुलिस लगातार पादरी को तलाश रही थी और आखिरकार पादरी पर पुलिस ने शिकंजा कस ही लिया। लड़की ने बताया कि वो इस चर्च में पढ़ती है और पादरी मौका ढूंढ कर उसके साथ दुष्कर्म किया करता था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें