जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बाराबंकी बहराइच की सीमा के घाघरा नदी के तट पर वन विभाग लखनऊ की टीम द्वारा 25 घड़ियाल के बच्चों को पर्यावरण के दृष्टिगत डाला गया शासन के मंशा अनुसार लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य स्थित संजय सेतु घाघरा नदी में घड़ियाल विमोचन कार्यक्रम के अंतर्गत 25 घड़ियाल के बच्चों को नदी में प्रवाहित कराया गया। इस दौरान एसडीओ एसके तिवारी , क्षेत्राधिकारी रामनगर सुबोध कुमार ,वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर आरसी भट्ट ,वन दरोगा अवधेश कुमार द्विवेदी ,विनीत जयसवाल सिपाही मुन्ना गुल्ले यादव उपस्थित रहे।