28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

चंद्रशेखर राष्ट्र की समस्याओं के लिए समर्पित थे- CM योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली, एजेंसी। सोमवार, 17 अप्रैल को देश के 8वें और पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर की 91वीं जयंती है, जिसके तहत सूबे की राजधानी लखनऊ में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में यूपी विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के बाद सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सीएम योगी के संबोधन के मुख्य अंश:

विचारधारा कोई भी हो, लक्ष्य लोक कल्याण हो, वैचारिक क्रांति के बिना कोई क्रांति संभव नहीं, जिसने जन्म लिया है, उसका मरना तय है, मनुष्य का जन्म और मरण एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है, संसद में उनके भाषण को सुनते थे, पुस्तक में तमाम समस्याओं के समाधान पाएंगे, पंजाब की समस्या का पुस्तक में वर्णन,
चंद्रशेखर राष्ट्र की समस्याओं के लिए समर्पित थे, उनके भाषण में सत्य होता था, सत्य कड़वा होता है हर व्यक्ति सत्य नहीं बोल सकता है, मान्यताओं के आधार पर भारत ने लड़ाई लड़ी थी, राजनीति संविधान के दायरे में होनी चाहिए, चन्द्र शेखर जी में बात समझने की अद्भुत क्षमता थी,

तीन तलाक पर बात:

लोग देश की ज्वलंत समस्या को लेकर अपना मुँह बंद किये हुए हैं तीन तलाक के मुद्दे पर एक वर्ग मौन बना हुआ है संविधान के दायरे में रहकर कर्तव्यों का निर्वाहन करना होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें