आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुजरात का सियासी पारा लगातार चढ़ा हुआ है.कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार चुनावी राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आज गुजरात में होंगे.
गांधीनगर के भट गांव में पीएम मोदी ‘गुजरात गौरव यात्रा’ के समापन के मौके पर आयोजित ‘गौरव महासम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.
इस महासम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.इस महासम्मेलन के जरिए बीजेपी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेगी.
इस मौके पर मोदी चुनावी विजय यात्रा का शंखनाद भी करेंगे.इस महासम्मेलन के लिए पूरे गुजरात में जगह-जगह पर झंडे-बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं. बीजेपी की तरफ से एक नारा भी दिया गया है- मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं.