28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

चतुर्थ सेमेस्टर के पेपर लीक होने के संबंध में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जंनपद सीतापुर के हरगांव बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के बैनर तले बीटीसी छात्र-छात्राओं ने पेपर लीक होने के मामले को लेकर सीतापुर पहुंचकर तिकोनिया पार्क में धरना दिया । सोशल मीडिया पर प्रसारित बीटीसी 2015 बैच चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कौशांबी द्वारा प्रस्तुत आख्या दिनांक 8-10-2018 में अवगत कराया गया कि वायरल किए गए प्रश्न पत्र का मिलान करने पर पाया गया वायरल प्रश्न पत्र और वास्तविक प्रश्न पत्र एक समान होने के कारण चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त की गई है । इस निरस्तीकरण को लेकर बीटीसी छात्र-छात्राओं ने आज सीतापुर के तिकुनिया घाट में धरना प्रदर्शन किया । प्रशिक्षुओ का कहना है कि बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की जो परीक्षा निरस्त की गई है ऐसे में बीटीसी प्रशिक्षु पूर्ण रूप से लिखित भर्ती परीक्षा से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं इन सभी मामलों को लेकर बीटीसी की 8 से 10 अक्टूबर के बीच होने वाली परीक्षाऐ रद्द की गई जिसको लेकर प्रशिक्षुओ ने सीतापुर तिकोनिया पार्क में उप जिलाधिकारी सीतापुर के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रशिक्षुओ ने मांग की है कि निरस्त परीक्षाएं दिनांक 15 अक्टूबर 2018 तक तथा 4 नवंबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को एक माह बढ़ाकर दिसंबर माह मे परीक्षा कराई जाए । इस पूरे धरने का प्रतिनिधित्व कर रहे मोहम्मद हाशिम अंसारी प्रशिक्षु 2015 बैच ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं परीक्षा नियामक प्राधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन कर जल्द से जल्द चतुर्थ सेमेस्टर की नई तिथियों की घोषणा एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा को दिसंबर माह में कराने की मांग की । सीतापुर में हुये इस धरना प्रदर्शन में मोहम्मद हाशिम अंसारी, सरोज कुमार जयसवाल, आदिशक्ति बाजपेई, आशुतोष बाजपेई, कौशल कश्यप, मोहम्मद अहमद अंसारी, अमीरुल रशीद, मो० तारिक, सना परवीन, सौम्या अवस्थी, कंचन पाल, आदित्य वर्मा, महमूद अली समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे । धरना प्रदर्शन के समापन पर धरने का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं मोहम्मद हाशिम अंसारी ने प्रदर्शन में सम्मिलित हुए समस्त छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें