28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

‘चप्पलबाज’ सांसद का टिकट फिर हुआ कैंसल



नई दिल्लीएयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई के मामले में घिरे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। संसद में मुद्दा उठने के बावजूद एयर इंडिया उन्हें लेकर कोई नरमी बरतने को तैयार नहीं है। एयर इंडिया ने सांसद द्वारा मुंबई से ​नई दिल्ली जाने के लिए बुक कराए गए टिकट को मंगलवार को फिर से कैंसल कर दिया। यह दूसरा मौका है जब सांसद का टिकट कैंसल किया गया है। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर आने वाले वक्त में टकराव और बढ़ सकता है।

बता दें कि रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया है। 56 वर्षीय गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद हैं।

अपने ‘चप्पलबाज’ सांसद के पक्ष में खुलकर खड़ी होने वाले शिवसेना ने सोमवार को इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक उठाया। इस मामले में महाराष्ट्र के अमरावती के सांसद आनंद राव अडसुल ने गायकवाड के बचाव में पिछले दिनों प्लेन में कमीडियन कपिल शर्मा के कथित झगड़े का ​हवाला दिया था। उन्होंने कहा था कि कपिल शर्मा पर एयरलाइंस ने बैन नहीं लगाया था।

गायकवाड़ के हवाई सफर पर बैन के मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए शिवसेना सांसद अडसुल ने कहा था कि एयर इंडिया के अधिकारी ने सांसद से बदतमीजी की थी। अडसुल ने कहा कि अधिकारी ने बदतमीजी की थी, लेकिन उसे पीटना भी गलत था। उन्होंने सांसद के खिलाफ एयर इंडिया द्वारा दर्ज कराई गई FIR को भी सही बताया, लेकिन कहा कि हवाई सफर पर प्रतिबंध गलत है। शिवसेना सांसद ने कहा कि यह सरकार के लिए भी गलत है। उन्होंने स्पीकर से मांग की कि वह इस मसले पर सरकार से बात करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें