नई दिल्ली।एयर इंडिया (AI) द्वारा 5 बार टिकट कैंसल किए जाने के बाद शिवसेना के ‘चप्पलमार’ सांसद अब प्राइवेट एयरलाइंस में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। AI से निराश हो चुके सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने स्पाइसजेट का टिकट बुक करने की कोशिश की लेकिन यहां भी उनका टिकट कैंसल हो गया।
शनिवार को गायकवाड़ ने पुणे से अहमदाबाद के लिए स्पाइसजेट का सोमवार की रात का टिकट बुक किया। कंपनी के रिजर्वेशन सिस्टम ने ‘रविंद्र गायकवाड़’ नाम देखते ही तुरंत टिकट कैंसल कर दिया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि सांसद ने सोमवार की देर शाम 8:40 बजे की SG 524 फ्लाइट के लिए 4,504 रुपये में टिकट बुक किया था।
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को AI की फ्लाइट में 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर को चप्पल से पीटने वाले शिवसेना सांसद अब तक कम से कम 5 बार AI का टिकट बुक करने की असफल कोशिश कर चुके हैं। इसके अलावा वह इंडिगो और स्पाइसजेट में भी किस्मत आजमा चुके हैं।
गायकवाड़ का कैंसल हुआ स्पाइसजेट का टिकट
एक प्राइवेट एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी शिड्यूल्ड एयरलाइंस ने अलर्ट जारी कर दिया है ताकि सांसद गायकवाड़ अपने पूरे या संक्षिप्त नाम के साथ कोई टिकट न बुक करा सकें। उन्हें अपने किये की माफी मांगनी होगी।
एक और एयरलाइन के अधिकारी ने कहा कि जो लोग क्रू मेंबर्स के साथ बुरा बर्ताव करते हैं उन्हें सिक्यॉरिटी एजेंसी के हवाले कर दिया जाता है और कई तो इस चक्कर में जेल तक पहुंच जाते हैं। गायकवाड़ के मामले में तो केवल उनका टिकट कैंसल करने का ऐक्शन लिया गया है। पुलिस और नेताओं ने तो इस मामले में अब तक कोई ऐक्शन नहीं लिया है। उनका यह रवैया हमारा मनोबल तोड़ने वाला है।
इस घटनाक्रम के बाद गायकवाड़ भारत के इतिहास में पहले ऐसे इंसान बन गए हैं, एयरलाइंस ने जिनपर उड़ने की पाबंदी लगा दी है। एयरलाइंस चाहती हैं कि सरकार जल्द से जल्द ‘नो फ्लाई लिस्ट’ जारी करे ताकि ऐसे यात्रियों को उड़ान भरने से रोका जा सके।
उधर, शिवसेना ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से गायकवाड़ पर लगी उड़ान की पाबंदी खत्म करवाने का अनुरोध किया है। महाजन ने उड्डयन मंत्री ए. जी. राजू और शिवसेना सांसदों की जॉइंट मीटिंग भी रखी थी। हालांकि, AI, इंडिगो, जेट, स्पाइसजेट, गोएयर और विस्तारा एयरलाइंस ने क्रू और सहयात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए गायकवाड़ पर बैन जारी रखा है।