लखनऊ ,प्रीतम सिंह। गुनगुनी धूप कैमरा ,एक्शन व म्यूजिक के साथ सभी डॉग खूससूरत परिधान में घास की मखमली चादर पर अपने अपने मालिको के साथ किया । रैम्प वॉक जहाँ चमेली व चाऊँ -चाऊँ की मनमोहक अदाए सभी लोगो को मदहोश कर रही थी और वह ईशान सम्राट और सुल्तान भी खुद को बॉलीवुड स्टार कम नहीं समझते है ।
जिन्हें देखकर लोग भी खुद ऐसा नजारा दिखया रविवार को नगर निगम द्वारा ई-पार्क महानगर में आयोजित दो दिवसीय पुष्य एव मे महानगर पार्क मे दिखने को मिला जिसे लोगो ने बहुत आनंद उठाया इसके कार्यक्रम के मुख्य चीफगेस्ट पूर्व माहपौटा दाऊजी गुप्ता थे इसके कार्यकम का उद्घाटन महानगर कल्याण समिति के सचित जे.पी सिंह ने किया था
207 कुतो का रहा इसमें हिस्सा
डॉग लवर्स शो मे सेट बनार्ड , जर्मन शेफर्ड विलट साइबेरिन हस्की प्रीतबुल जैसे कई नस्ल ने एक से बढ़कर एक खुबशुरत ने लिया था हिस्सा और शो मे 207 कुतो की प्रवेश किया जिसमे से 42 ब्रिडिश नस्ल वाले कुतो ने लिया था हिस्सा
कारो से भी महँगे ये कुतो
डॉग शो मे कारो से महगे कुतो ने शिकत की।बात दे कि इन कुतो कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपए बताई गई है शो के पति लोगों को खुशी देखने को मिली इसके दुनिया के सबसे महँगे कुते के नस्ल तिब्बती मेरिस्टक भी देखने को मिली । इस ब्रीड में कई तरह के कुते देखने को मिले।