सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI– चल यार धक्का मार कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां में पहले बस में मारो धक्का बाद में करो सवारी पहुँचो अपनी मंजिल तक बस यह नजारा पिसावां आने वाली निगम की बसो का है यहां पर अधिक तर बसो मे चढने से पहले यात्रियों से बस मे धक्का लगवाया जाता जिसके बाद यात्री बस मे सवार हो कर अपने अपनी मंजिल तक पहुचते है पिसावां निवासी रामू गुप्ता तोता राम तोता राम गुप्ता अनिल गुप्ता अभिषेक यादव गोलू सिंह राज कुमार यादव आदि लोगों ने बताया कि निगम की बसे अधिक तर खटारा चल रही जो अधिकांश रास्ते मे ही खराब हो जाती है जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं जब चौराहा पर बसे आती है तो बसों मे पहले यात्रियों से धक्का लगवाया जाता जिसके बाद यात्रियों को बसों मे बैठाया जाता