28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

चहलारीघाट सहित कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा .विधायक ज्ञान तिवारी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने रविवार को अपने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने चहलारीघाट सहित कई बाढ़ प्रभावित गांव में जाकर ग्रामीणों से जहां मुलाकात की वही गोलोक कोडर, बाबा निर्मल दास पुरवा में जा-जा कर ग्रामीणों को बाढ़ से होने वाली समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया सोमवार 6 अगस्त को सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख सेवता विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से जहां मुलाकात करेंगे वहीं सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों को भी देखेंगे विधायक ने बताया वह बाढ़ के समाधान को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे रविवार को विधायक ने चहलारी घाट आश्रम पर बाबा त्यागी जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात की और सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं भी दी विधायक ने कहा बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री बहुत गंभीर हैं वह हमारे क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति वह अवगत हैं बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए वह प्रयासरत हैं आने वाले समय में क्षेत्र की बाढ़ का स्थाई समाधान हो जाएगा विधायक ने कहा बाढ़ के दौरान समस्याएं आती हैं उनके समाधान को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं प्रशासन के लोग लगातार क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर बाढ़ की समस्याओं को कम करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा बाढ़ पीड़ितों का दर्द उनका दर्द है और बाढ़ की समस्या सरकार की समस्या है आने वाले समय में बाढ़ से इस क्षेत्र को निजात मिल जाएगी उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के बाद सिंचाई विभाग के राज्य मंत्री को सोमवार को सेवता क्षेत्र में जाने को कहा है सोमवार को मंत्री हमारे क्षेत्र में आकर रेउसा रामपुर मथुरा आदि इलाकों में बाढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा, संतोष, राजकुमार, कोतवाल राजेश राय, शिब्बू सहित ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें