बर्लिन- जर्मन चांसलर एंजिला मार्केल की तरफ से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वागत में आयोजित डिनर पार्टी में एक बिन बुलाई मेहमान भी आ पहुंची। हालांकि, सुनने में कुछ अटपटा लगेगा, लेकिन बिन बुलाए पार्टी में पहुंचने वाली यह मेहमान एक लोमड़ी थी।
अधिकारियों के अनुसार, चांसलर के आवासीय परिसर में आयोजित डिनर पार्टी में सुरक्षाबलों को चकमा देते हुए एक लोमड़ी घुस आई। हालांकि, कुछ देर बाद वह खुद ही वहां से निकल गई। उसके जाने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
डिनर पार्टी में चुनिंदा मेहमानों ने शिरकत की। इनमें वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पुलक चटर्जी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और प्रधानमंत्री के निजी सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल थे।