28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

चाकू से गोदकर मार डाला , विरोध करने पर

दिल्ली, एजेंसी। राजधानी दिल्ली में लूटेरों का आतंक जारी है ताजा मामला अम्बेडकर नगर थाना इलाके का है जहां लूट का विरोध करने पर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई  पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

साउथ ईस्ट दिल्ली के अम्बेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी जे ब्लॉक में बीती रात चाकू से वार करके 31 वर्षीय एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई  मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई जो दक्षिणपुरी में के ब्लॉक का रहने वाला था।

परिजनों ने बताया, कि बीती रात 9 बजे के आसपास सुरेश किसी से पैसे लेने के लिये घर से निकले थे  लेकिन वापस लौटकर नहीं आए रात 12 बजे के आस-पास पुलिस का कॉल आई तभी इस वारदात के बारे में परिजनों को पता चला थाने पहुंचे।

परिजनों का आरोप है, कि लूटपाट का विरोध करने पर सुरेश की हत्या की गई है । सुरेश अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गए हैं पत्नी शोभा इस बात से परेशान कि अब उसके बच्चों का क्या होगा।

एक पुलिस अधिकारी ने ऑफ़ कैमरा बताया कि मौका-ए-वारदात पर सुरेश का बैग टूटा पड़ा मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है  जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें