लखनऊ- एजेंसी। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के दो फाड़ हो गए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 403 सीटों के लिए 235 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की। इनमें उन सभी मंत्रियों और विधायकों के नाम हैं, जिनका बुधवार को टिकट काट दिया गया। अखिलेश की लिस्ट में पवन पांडेय, इंदल रावत, अरविंद सिंह गोप, अतुल प्रधान, बृज लाल सोनकर, राम गोविन्द चौधरी के नाम प्रमुखता से शामिल हैं। अखिलेश की लिस्ट में अतीक अहमद, रामपाल यादव, अमरमणि त्रिपाठी, शादाब फातिमा, नारद राय, ओपी सिंह के नाम नहीं हैं। ये सभी नेता शिवपाल के समर्थक हैं। अखिलेश इन नामों पर पहले भी आपत्ति दर्ज कर चुके हैं।
तनातनी चरम पर, शुक्रवार को हो सकती है बड़ी घोषणा उधर, अखिलेश की अनाउंसमेंट के कुछ ही देर बाद रात में शिवपाल ने मुलायम के घर जाकर मुलाक़ात की और फिर 68 नए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की। इस तरह अब तक सपा ने तीन बार में 393 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसमें मौजूदा विधायकों की संख्या 206 है जबकि 187 नए चेहरे हैं। शुक्रवार को सपा की कलह में और बड़े अपडेट सामने आ सकते हैं।