28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

पिसावां” पिता ने लगायेअपने ही परिजनों पे पुत्र के मर्डर के आरोप पुलिस को खुदवाना पड़ा दफनाया हुआ शव ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां एक सप्ताह पूर्व लापता हुए बच्चे का शव गांव के दक्षिण चमरहिया तालाब में रविवार को पाया गया पुलिस को बिना सूचना दिए शव को दफना गया सोमवार को मृतक सत्यवीर उम्र पांच वर्ष के पिता रमेश ने सोमवार को थाने पर पहुंच कर अपने चाचा व ताऊ के दो पुत्रों पर आरोप लगाते हुये पुत्र की हत्या कर शव को तालाब मे छिपाने का आरोप लगते हुये पुलिस को तहरीर दी है
थाना क्षेत्र के खजुन्ना निवासी रमेश कुमार पुत्र गेदन लाल ने अपने ताऊ डल्ला के पुत्र महेंद्र तथा चाचा बाबू राम के पुत्र नंद किशोर पर आरोप लगाया कि घर की नाली के पानी निकास को लेकर आये दिन गाली गलौज करते थे जिसकी रंजिश मानते थे रमेश ने बताया कि रविवार को हरदोई गया था बड़ा वाला बेटा सहुआपुर तक छोड़ने गया था मौका पाकर आरोपियों ने सत्यवीर की हत्या कर दी शव को गांव के दक्षिण चमुरहिया तालाब मे फेंक दिया जिसका शव रविवार की दोपहर बाद मिला था सोमवार को जब आरोपियों पर हत्या करने की शंका हुई पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचे एडिशनल एसपी महेंद्र प्रताप सिंह चौहान,नायब तहसीलदार श्वेक्षा सिंह की निगरानी में थानाध्यक्ष दिनेश एस आई तन्वेंद्र सिंह ने शव को खोदवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है परिवार के ही दो लोगों पर बच्चे की हत्या कर शव छिपाने के आरोप मे अपराध संख्या 339/18 धारा 302,201 मे केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें