नई दिल्ली,एजेंसी-17 अगस्त। चारा घोटाले में आज सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू यादव को नोेटिस दिया है। 950 करोड़ के चारा घोटाले के आरसी/20 ए/96 केस में लालू प्रसाद यादव के अलावा बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र, जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा समेत 45 आरोपी हैं, जिन पर चाईबासा कोषागार से 37.7 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का आरोप है।
1995 में सीएजी रिपोर्ट के घोटाले की बात सामने आई। प्रारंभिक जांच में एक साल में 39 करोड़ रुपये की अवैध निकासी सामने आई। दूसरे जिलों में गड़बड़ी मिली, 1996 में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। 1997 में घाटाले के चलते लालू प्रसाद यादव को जेल भी जाना पड़ा।