पटनाः चारा घोटाला में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा रांची स्थित पशुपालन विभाग के तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी डॉ. शशि कुमार सिंह ने शुक्रवार को विशेष अदालत में गवाही देते हुए किया।
शशि कुमार सिंह ने बताया कि इस घोटाले में लालू प्रसाद यादव सहित अन्य भी लोग शामिल थे। पशुपालन विभाग में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की बहाली भी लालू के कहने पर ही हुई थी।
सीबीआई की विशेष अदालत में डॉ. शशि ने बताया कि पशुपालन विभाग के तत्कालीन संयुक्त निदेशक डॉ. श्याम बिहारी सिन्हा स्वयं लालू जी के घर जाकर उन्हें पैसे देकर आते थे। पहले यह सिलसिला 20 हजार से शुरु हुआ और फिर यह लाखों में पहुंच गया।