नई दिल्ली। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले पर आज रांची कोर्ट फैसला सुना सकती है। 950 रुपये के इस घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर 6 अलग अलग केस चल रहे हैं। इसमें एक केस में लालू यादव को 5 साल के जेल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके चुनाव लड़ने पर पांबदी लगा दी थी। बाद में लालू यादव को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। फैसले से पहले लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव को राजनीतिक साजिश के तहत इस घोटाले में फंसाया गया था। तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई की कोर्ट का फैसला उनके हक में आएगा।