28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

चार दिन बाद भी धौरहरा मे गेहूँ क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा।

26 गेंहू क्रय केंद्रों में सिर्फ लालाजीपुरवा केंद्र पर 451 कुन्तल हुई खरीद।

शरद मिश्रा”शरद”/उपेंद्र मिश्रा
धौरहरा खीरी:NOI- बीते सोमवार से शुरू हुई सरकारी गेहूँ खरीद मे धौरहरा तहसील क्षेत्र के सिर्फ एक केन्द्र पर ही कुछ गेहूँ की खरीद हो सकी है। जबकि तहसील के ही धौरहरा और ईशानगर ब्लाक के खरीद केन्द्रों पर अभी तक एक भी दाना गेहूँ नहीं खरीदा जा सका है ।इसके पीछे अधिकारियों का तर्क है कि उनकी व्यवस्था चाक चौबन्द है जबकि किसान क्रय केन्द्रों तक नहीं पहुँच रहे है। सरकार द्वारा 1 अप्रैल से गेहूं क्रय केन्द्र खोलकर सरकारी रेट पर गेहूँ खरीदने व केन्द्र पर आने वाले किसानों के बैठने की पानी आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश है । इसी क्रम मे धौरहरा तहसील क्षेत्र के तीनो ब्लाकों मे कुल 26 गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। 1 अप्रैल को रविवार होने के चलते क्रय केन्द्र बीते सोमवार को खुल सके ।प्रशासन द्वारा व्यवस्था चाक चौबन्द होने का दावा करने के बावजूद भी तहसील क्षेत्र के लालजीपुरवा क्रय केन्द्र पर बीते बुधवार तक अधिकारियों द्वारा 451 कुन्तल गेहूँ खरीदने का दावा किया जा रहा है जबकि शेष पच्चीस केन्द्रों पर चार दिन बाद भी एक भी दाना गेहूँ नहीं खरीदा जा सका है ।जबकि अधिकारी व्यवस्था चाक चौबन्द होने का दावा कर रहे है जबकि आलम यह है कि अधिकतर क्रय केन्द्रों पर काँटा बाँट नहीं पहुँच सका है और न ही बैनर लगाए गए है। ऐसी स्थिति होने के बाद भी क्रय केन्द्रों पर किसानों की आमद न होने के कारणों पर कोई कुछ भी कहने से बच रहा है ।अगर यही स्थित रही तो किसान अपने खून पसीने से कमाई फसल को बिचौलियों के हाथों बेंच देगा , जिससे किसानों को तो नुकसान होगा ही वहीं बिचौलिये माला माल हो जाएगे।

क्या कहते हैं जिम्मेदार:-
क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीदने की सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त है। किसानों की क्रय केन्द्रों पर आमद न होने के चलते केन्द्रों पर अभी तक खरीद नहीं की जा सकी है जबकि लालजी पुरवा केन्द्र पर 451 कुन्तल गेहूँ खरीदा जा चुका है ।
विमलेश कुमार श्रीवास्तव
एडीसीओ-धौरहरा खीरी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें