सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ एक तरफ देश के प्रधानमंत्री से लगाकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सभी गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए लाखों प्रयास कर रहे हैं वही दूसरी तरफ गरीबों के नाम से फर्जी राशन कार्ड बनाकर करीब 400 यूनिट राशन गवन कर आ रहा है कोटेदार।
आपको बताते चलें सीतापुर के तहसील क्षेत्र के रामसाला मैं एक बड़ा फर्जी वाडे का मामला सामने आया है कहीं तो कोटेदार घटतौली करते हैं तो कहीं 10 यूनिट के जगह पर 8 यूनिट का राशन वितरण करते हैं मगर यहां तो भ्रष्टाचार करने का एक अलग ही तरीका अपनाया गया है गांव के गरीब लोगों के नाम से राशन अप्लाई करवा कर और कुछ लोगों के आधार कार्ड लेकर अपने परिजनों के नाम से अपने मित्रों रिश्तेदारों के नाम से करीब 400 यूनिट राशन कार्ड बनाकर हर महीने राशन गमन करता आ रहा है कोटेदार
वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें पूर्ति निरीक्षक तक संलिप्त है यह राज का खुलासा तब हुआ जब राशन वितरण करने के लिए नोडल अधिकारी बनाये गए पंचायत मित्र के हाथों में लिस्ट आई पंचायत मित्र ने जब ग्रामीणों के नाम से कोटेदार के परिजनों में जुड़े नाम देखे वितरण के उसके सामने सारी सच्चाई खुल कर सामने आ गयी उसने प्रधान को सूचित किया प्रधान ने सारी जानकारी लेते हुए तहसील पर उप जिलाधिकारी को भी सूचित किया मगर कोई भी अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है जिससे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में अधिकारी भी संलिप्त नजर आ रहे हैं।