28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस का पलड़ा भारी

नई दिल्ली, एजेंसी। चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे से शुरू होना थी लेकिन एवीएम जिन कमरों में रखी गई थी उनके ताले तोड़े गए उसके बाद वोटों की गणना सतना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्रारंभ हुई। इसके बाद पहले चरण के मतगणना प्रारंभ हुई। भाजपा पहले चरण में 527 वोटों के साथ आगे रही है। पहले चरण में बीजेपी को 3801 वोट और कांग्रेस को 3254 वोट प्राप्‍त हुए हैं।
इस दौरान दो एवीएम मशीन के खराब होने की बात सामने आई है। जिसके बाद दूसरे चरण के मतदान की गणना शुरू करने पर कांग्रेस ने आपत्ति ली है। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्‍तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ है। दूसरे राउंड की वोटिंग पूरी कांग्रेस को 5255 और बीजेपी को को 1727 मत मिले कांग्रेस के प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी बीजेपी से काफी आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 1855 और कांग्रेस को 4438 वोट मिले। चौथे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 1919 और कांग्रेस को 4350 वोट मिले। पांचवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 2228 और कांग्रेस को 4270 वोट मिले। छठे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 2526 और कांग्रेस को 4515 वोट मिले। सातवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी को 2344 और कांग्रेस को 5076 वोट मिले।

मतगणना लगभग 19 राउंड में होगी। माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे तक चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी। इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा के शंकरदयाल त्रिपाठी और कांग्रेस के निलांशु चतुर्वेदी के बीच है। 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था। चित्रकूट विधानसभा सीट विधायक प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी। चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें