28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

चीनी मिल की मनमानी से आजिज किसान ने गन्ने की फसल जलाने की दी चेतावनी

सीतापुर -अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में तीन महीने से किसान जिला गन्नाधिकारी गन्नासमित से लेकर चीनीमिल के लगा रहा चक्कर।

पिसावां (सीतापुर) चीनी मिल की मनमानी से परेशान एक किसान तीन महीनों से जिला गन्ना अधिकारी,जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक,गन्ना समिति,से लेकर चीनी मिल,के चक्कर काटने के बाद भी सुनवाई ना होने से नाराज किसान ने जिलाधिकारी जिला गन्नाअधिकारी जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक,सचिव गन्ना समित को फैक्स कर।

पन्द्रह मई तक सुनवाई नही होने पर दस बीघा खड़ी गन्ने की फसल को खेत मे ही जलाने की चेतावनी देते हुए कहा जिसकी जिम्मेदारी प्रसासन की होगी
जानकारी के अनुसार इलाके के दौलतियापुर निवासी सुधीर सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह डीएससीएल शुगर मिल हरियावां का कृषक है गन्ना समित महोली द्वारा किसान की कम जमीन फीड की गयी थी जिसको लेकर किसान सुधीर ने लगातार तीन महीनों से भाग दौड़ कर पूरी जमीन फीड करवा लिया लेकिन चीनी मिल द्वारा कलेंडरिंग ना होने से अतिरिक्त पर्चियां नही जारी हो पा रहीं है जबकि किसान की दस बीघा गन्ने की फसल खेत मे ही सूख रही है जिसको लेकर किसान ने मंगलवार को जिला गन्नाअधिकारी जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सचिव महोली गन्ना समिति को फैक्स कर पन्द्रह मई तक अतिरिक्त पर्ची जारी ना होने पर खेत मे खड़ी दस बीघा गन्ने की फसल जलाने की चेतावनी देते हुए कहा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रसासन की होगी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें