28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

चीनी राष्ट्रपति से बोले पीएम मोदी- हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए

modi-china-xi_1472973024जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने चीन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चीन और भारत को संवेदनशील होकर एक-दूसरे की महत्वाकाक्षांओं का सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब भारत-चीन संबंधों में पिछले काफी समय से कई मुद्दों को लेकर तनाव चल रहा है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक का ब्योरा देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति से कहा कि चीन और भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता यह होनी चाहिए की हम एक-दूसरे की महत्वकांक्षाओं का सम्मान करें। भारत-चीन साझेदारी सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि इस क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए अहम है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात के दौरान किर्गिस्तान में चीन के दूतावास पर हुए हमले के दौरान मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की तरफ अप्रत्यक्ष इशारा करते हुए कहा, ‘भारत ही नहीं, बल्कि चीन, रूस समेत दुनिया के तमाम देश पड़ोसी देशों से निकल रहे आतंकवाद के खतरे से जूझ रहे हैं।’

मोदी और शी जिनपिंग की यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली। पिछले तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की यह तीसरी मुलाकात है।

 
 
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें