प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात के दौरान किर्गिस्तान में चीन के दूतावास पर हुए हमले के दौरान मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की तरफ अप्रत्यक्ष इशारा करते हुए कहा, ‘भारत ही नहीं, बल्कि चीन, रूस समेत दुनिया के तमाम देश पड़ोसी देशों से निकल रहे आतंकवाद के खतरे से जूझ रहे हैं।’
मोदी और शी जिनपिंग की यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली। पिछले तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की यह तीसरी मुलाकात है।