नई दिल्ली : ड्रग्स तस्करी के आरोप में पांच भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चीन के एक एयरपोर्ट पर पांच भारतीयों को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चीनी पुलिस ने गिरफ्त में आए भारतीयों के पास से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. चीनी एयरपोर्ट पर पांच भारतीयों को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पांचों भारतीयों के खाने के बैग और लैपटॉप बैग से पुलिस ने 18 किलो ड्रग्स बरामद की है. एयरपोर्ट पर सामान की जांच के दौरान यह मामला सामने आया है. ड्रग्स बरामद होते ही पांचों भारतीयों को हिरासत में ले लिया गया.
बता दें कि पांचों भारतीय 7 सितंबर को कोलकाता से चीन के लिए रवाना हुए थे. चीनी पुलिस ने भारतीय दूतावास को मामले की जानकारी दे दी है. साथ ही दूतावास को आरोपियों का पक्ष रखने के लिए कानूनी मदद मुहैया करवाने की भी अनुमति दी है.