नई दिल्ली, एजेंसी। चाईनीज टेक कंपनी हुवावे ने अपने नए फोन हॉनर वी9 को चीन में लॉन्च कर दिया है, हालांकि यह फोन चीन के बाहर दूसरे नाम से उपलब्ध होगा। फोन की बुकिंग हुवावे की वेबसाइट से की जा सकती है। अगली स्लाइड में जानें वी9 की स्पेसिफिकेशन, कीमत और दूसरा नाम। हॉनर वी9 स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है।
पहला 64 जीबी वेरिएंट और दूसरा 128जीबी वेरियंट। 64जीबी वेरियंट वाले फोन की कीमत 64जीबी वेरियंट (करीब 30,000 रुपये) है। हालांकि 128जीबी वेरियंट वाले फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
हॉनर वी9 में 5.7 इंच का क्वाडएचडी एलटीपीएस एलसीडी (1440×2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है, 6 जीबी रैम, 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, हाइब्रिड सिम स्लॉट किरिन 960 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली जी71 एमपी8 जीपीयू है।
फोन में 12 मेगापिक्सल के 2 रियर कैमरे हैं जो लेजर ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश, 4के वीडियो सपोर्ट और अपर्चर एफ/2.2 हैं। वहीं सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि बैटरी 30 दिन तक का टॉकटाइम देगी।
फोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं। 28 फरवरी से फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलने लगेगा। हॉनर वी9 चीन के बाहर हॉनर 8 प्रो के नाम से मिलेगा।