नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अब सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारकों को सातवें चरण के प्रचार अभियान में लगा दिए है। जिसके चलते केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार 5 मार्च को सूबे के 2 जिलों के दौरे पर जायेंगे। जहाँ गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री की पहली जनसभा:
यूपी विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। जिसके तहत सभी दल अब आखिरी चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को सूबे के 2 जिलों के दौरे पर जायेंगे। अपने दौरे के तहत गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहले जौनपुर के दौरे पर जायेंगे। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह जौनपुर के मेला मैदान, रामपुर, मडियाहूँ में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा दोपहर 1.30 बजे आयोजित की गयी है।
राजनाथ की दूसरी जनसभा:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की दूसरी जनसभा अमरवीर इंटर कॉलेज, धानापुर, सैयदराजा विधानसभा चंदौली में आयोजित की गयी है। राजनाथ सिंह जनसभा को दोपहर में करीब 2.45 बजे संबोधित करेंगे।