28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

चुनावी मंच टूटा,बाल-बाल बचे लालू

laluअरवल,एजेंसी-13 अक्टूबर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब बिहार के अरवल जिले में एक चुनावी सभा के दौरान मंच का एक हिस्सा टूट गया। बिहार के अरवल जिले के मधुबन मैदान में आयोजित राजद नेता लालू प्रसाद की चुनावी सभा के मंच का एक हिस्सा क्षमता से अधिक नेताओं के चढ़ जाने के कारण टूट गया। इस घटना में लालू प्रसाद को कोई चोट नहीं आई, लेकिन मंच पर बैठे कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को मामूली चोट आई।
अरवल जिले के नगर थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि लकड़ी के बने मंच पर क्षमता से ज्यादा लोगों के मौजूद होने के कारण उसका एक हिस्सा टूट गया, जिससे कई राजद नेता व कार्यकर्ता मंच से नीचे गिर गए।
मंच टूटने की घटना के बाद मंच के बचे हिस्से से नेताओं और कार्यकर्ताओं को उतार दिया गया, इसके बाद लालू ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मंच मजबूत बनाने की नसीहत दी।
लालू अरवल विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार रवींद्र सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें