28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

फिर जनपद बहराइच क्षेत्र में चली गोली ,,कानून व्यवस्था पर उठे सवाल चुनावी रंजिश को लेकर एक बुजुर्ग को मारी गोली हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया

एजाज अली( न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)

बहराइच के थाना बौंडी क्षेत्र के भदवानी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना उस वक्त की है जब व्यक्ति सुबह शौच के लिए अपने खेत गया हुआ था. बुरी तरह से घायल बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है

घायल रामनरेश सिंह ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर गांव में कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था. आज सुबह जब वह शौच के लिए गए थे तभी उन्हें गोली मार दी गई. गोली उनकी पीठ में लगी हुई है

 

घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाना बौंड़ी क्षेत्र के भदवानी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 60 वर्षीय रामनरेश सिंह पुत्र शीतला बख्श सिंह को गोली मारी गई है. गोली उनके पीठ में लगी है. उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक का कहना था कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. स्थिति सामान्य है

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें