28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

चुनावों में हारने के बाद अखिलेश यादव की यह है रणनीती!


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार की समीक्षा करना पार्टी नेताओं ने शुरू कर दिया है। 2012 के चुनावों में 225 सीटें पाने वाली समाजवादी पार्टी इस 2017 के चुनावों में सिर्फ 47 सीटें हासिल करने में कामयाब हुई है। सबसे बड़ा झटका तो यह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए हुआ है। अब ऐसे में अखिलेश की आगे की क्या रणनीती होगी, इनके बारे में हम आपको आज बताएँगे!

पिता-चाचा से करेंगे सुलह
अखिलेश यादव इस चुनाव में 47 सीटें मिलने से काफी ज्यादा हैरान और परेशान है।, ऐसे में अखिलेश यादव मुलायम और शिवपाल के साथ फिर से जा सकते है। अखिलेश ने पहले भी कहा था कि 3 महीने के लिए वे राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद लेना चाहते है। इसके बाद वे खुद उसे मुलायम सिंह यादव को लौटा देंगे।

नाराज वरिष्ठ नेताओं को लायेंगे वापस
अखिलेश यादव ने सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सपा के कई बड़े नेताओं को दरकिनार कर दिया था। अखिलेश यादव ने बेनी प्रसाद वर्मा जैसे वरिष्ठ नेता के बेटे का टिकट काटकर उन्हें नाराजकर दिया था। अखिलेश यादव खुद भी बाराबंकी की सभा बोल चुके थे कि स्थानीय नेता साजिश कर रहे है।

रामगोपाल यादव से बनायेंगे दूरी
अखिलेश यादव ने जब से मुलायम और शिवपाल के खिलाफ मोर्चा खोला था, तभी से रामगोपाल हमेशा उनके साथ दिखायी दिए थे। मुलायम भी कई बार बोले कि अखिलेश को रामगोपाल बहकाने में लगे हुए है। अब चुनाव में हारने के बाद यदि अखिलेश मुलायम के पास वापस जाते है तो उन्हें रामगोपाल से निश्चित तौर पर दूरी बनानी होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें