नई दिल्ली: अब आप फेसबुक के ज़रिये भी अपना वोटर आई कार्ड बनवा सकते हैं। जुलाई महीने से चुनाव आयोग ने एक नई व्यवस्था की है जिसके तहत वैसा कोई भी सदस्य जिनका फेसबुक पर अकाउंट है वो सोशल साउट्स के ज़रिये अपना वोटर कार्ड बनवा सकता है।
भारत में कुल 18 करोड़ फेसबुक युजर्स हैं। चुनाव आयोग नयी पहल करते हुए सोशल मीडिया पर ‘No Voter To Be left Behind’ नाम से कैंपेन चलाएगी।
अब से वैसे फेसबुक युजर्स जो वोटर कार्ड बनवाने के योग्य हैं यानी कि जिनकी उम्र 18 साल से ज़्यादा है उन्हें नोटिफिकेशन आएगा। इसके लिए यूजर्स को फेसबुक अकाउंट पर ‘Register Now’ का बटन दबाना होगा।
बटन दबाते ही यूजर्स नेश्नल वोटर्स पोर्टल www.nvsp.in पर पहुंच जाएंगें। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फॉलो करते हुए वोटर आई कार्ड बनवाया जा सकता है।