28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

चुनाव खत्म होते ही जनता के प्रति पुलिस की क्रूरता और अमानवीय व्यवहार का सिलसिला हुआ शुरू……

चुनाव की समाप्ति के साथ ही पुलिस के व्यवहार में आई अमानवीयता,,,,,,,,

नानपारा (बहराइच)NOI:-जैसा कि आमतौर पर कहा जाता है कि हमारी पुलिस मित्र जनता की सेवा और सुरक्षा के लिये कार्य करती है लेकिन अगर यही मित्र पुलिस जनता का उत्पीड़न और उनसे अमानवीय व्यवहार करने पर उतारू हो जाये तो फिर इस जनता की हिफाज़त कौन करेगा,,,,,ये बात अपने आप मे एक सवाल पैदा करता है।ताजा मामला जनपद के कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर बाईपास पर पुलिस की डायल 100 की एक गाड़ी जिसका न0 UP 32 DG 1530 मुख्य चौराहे पर खड़ी थी और उसमें सवार दो सिपाही पास के होटल पर खड़े चाय पी रहे थे जबकि इनकी गाड़ी रोड पर खड़ी होने की वजह से मार्ग में अवरोध पैदा करते हुए लोगों को आवागमन में दिक्कतें खड़ी कर रही थी कि इसी बीच उस मार्ग से एक ट्रैक्टर ट्राली गुजरने लगी जिसे गाड़ी निकालने में परेशानी हो रही थी लेकिन डायल 100 के इन जवानों ने अपनी गाड़ी नही हटाई और उल्टे उनमें से एक जवान जिसे लोग चौधरी के नाम से पुकारते हैं ट्रैक्टर चालक को ही भद्दी भद्दी माँ बहन की गाली देने लगा और वह ट्रैक्टर चालक उनकी गाली सुनते हुए ट्रैक्टर निकाल कर चला गया लेकिन उसी स्थान पर एक क्षेत्रीय पत्रकार हनुमंत पाठक भी खड़े चाय पी रहे थे, उनसे रहा नही गया और उन्होंने मानवता के नाते सिपाही जी को समझाना चाहा कि आप किसी गरीब को बिला वजह गाली मत दो क्योंकि उसकी कोई गलती नही है बल्कि आपकी गाड़ी ही गलत तरीके से खड़ी है जिसकी वजह से ये परेशानी पैदा हो रही है लिहाजा आप अपनी गाड़ी को ही किनारे कर लें,इसपर सिपाही महोदय फड़क गये और अमुक पत्रकार को गई गालियों से नवाजते हुये अभद्रता पर उतर कर थाने ले जाने पर आमादा हो गये लेकिन मौके पर भीड़ बढ़ जाने से ये लोग वहां से रफू चक्कर हो गये।इस सम्बंध में पीड़ित पत्रकार ने डायल 100 के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायती सूचना भेज कर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें