28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

चुनाव चिन्ह के आवंटन के साथ ही बहराइच में निकाय चुनाव का हुआ शंखनाद…….

बहराइच में निकाय चुनाव के लिए बटे चुनाव निशान,,,,,,​

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बहराइच नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के चुनाव के लिए दलीय व निर्दल सभी 14 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं।रिटर्निग अधिकारी द्वारा निर्गत कराई गई सूची के मुताबिक मौजूदा चेयरमैन हाजी रेहान एक बार फिर अपने पुराने निशान छत के पंखे के साथ अपनी पत्नी के लिये मैदान में आ गये हैं।जिसके आधार पर निवर्तमान चेयरमैन हाजी रेहान खां की पत्नी व निर्दल प्रत्याशी रुबीना रेहान को “छत का पंखा” का निशान मिलने के साथ ही भाजपा की ममता गुप्ता को कमल का फूल बसपा की मोहिसना नजीर को हाथी सपा की प्रवर्ति जोशी को साईकिल कांग्रेस की अलका महफूज़ को हाथ का पंजा ए आई एम आई एम की तरन्नुम अकरम सईद को पतंग सन्तोषी कुमारी आप को झाड़ू शिव सेना की कंचन सिंह को बाड धनुष निर्दल शबा को स्कूटर रिजवाना को केले का पेड़ नूरा को रिक्शा तारा देवी को जीप शाहजहाँ को कंघा गुड़िया पाठक को गदा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें