लखनऊ । समाजवादी पार्टी के ऑफिस में अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी की उपलब्द्धियों को गिनाया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने बयान में रोड शो में जनसमर्थन के लिए वाराणसी के लोगों को धन्यवाद दिया।
मायावती को चाय पर बुलाया
अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि बुआ को कुछ नहीं कहना, उनके पास जाते होंगे तो सम्मान मिलता होगा। बुआ के पास सीधे कोई नहीं जाता, रेंगते हुए ही जाता है। उन्होंने कहा 11 तारिख से पहले बुआ जी आएं, हमारे साथ चाय पियें। साथ ही बुआ जी हमारे साथ बैठकर हमारे काम का हिसाब लें।
बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी 3 साल का हिसाब दें हम उन्हें 5 साल का हिसाब देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनसमर्थन देखकर बीजेपी को कई रोड शो करने पड़े। डर के चलते बीजेपी को बार बार रोड शो करने पड़े। बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है। उन्होंने कहा बिजली कटौती को बेवजह मुद्दा बनाया जबकी आरती और पूजा पाठ के लिए बिजली काटी गई थी। बीजेपी के लोगों नहीं कैसा गला बनवाया, कई लोग माइक से ज्यादा चिल्ला रहे थे।
उन्होंने कहा बिना वजह कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाया गया। गाय को चारा मिले इससे अच्छी कोई बात नहीं हैं लेकिन ये चारा गाय को हमेशा मिलता रहे। गाय हमारे पास भी है, हमने भी गाय पाली है। उन्होंने कहा पीएम के क्योटो के वादे का क्या हुआ, यूपी सरकार अगर वाराणसी को क्योटो बनाएँगे तो हम सहयोग करेंगे।
बिना पेंशन के कोई महिला नहीं रहेगी
सीएम ने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि समाजवादी ने जनहित में बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं। आने वाले समय में कोई भी महिला ऐसी नहीं बचेगी जिसे पेंशन न दें। उन्होंने कहा चुनाव में युवा, महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान करने आईं। युवा साईकिल पर थे, लेकिन उनके हाथ में मोबाइल था।