नई दिल्ली,एजेंसी : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने के बाद पार्टी में विवाद शुरू हो गया है। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही पार्टी पदाधिकारियों में मतभेद भी उभरते दिख रहे हैं। कुछ ऐसा ही अब बीजेपी में दिख रहा है। पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला ने इस्तीफे की पेशकश कर डाली है। बताया जा रहा है कि विजय सांपला टिकट बंटवारे में अपनी अनदेखी से नाराज हैं। सांपला केंद्रीय राज्यमंत्री भी हैं। नाराज़गीवश उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है।
सांपला ने बीजेपी नेतृत्व को अपनी नाराज़गी के कारणों के बारे में सूचित कर दिया है। हालांकि उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं। उनका कहना है कि जब टिकट बंटवारे में उनकी नहीं सुनी गई तो वो पद पर क्यों रहें। कहा जा रहा है कि सांपला भाजपा द्वारा फगवाड़ा से सोमप्रकाश को टिकट दिए जाने से नाराज हैं।