इटावा। देश के सबसे बड़े सियासी कुनबे में काफी लंबे समय से चली आ रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। समाजवादी पार्टी के अंदर जारी गतिरोध स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सामने आया जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने मुलायन सिंह यादव के साथ इटावा में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
अखिलेश ने पार्टी को कमजोर किया
इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। शिवपाल ने अखिलेश पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया और सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम को अपमानित करने की बात कही। शिवपाल ने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव को अपमानित नहीं किया गया होता तो पार्टी की विधानसभा चुनाव में इतनी बुरी दुर्दशा नहीं होती।
मुलायम पर था लोगों को विश्वास
दरअसल सपा के कुछ कार्यकर्ता ‘मुलायम के लोग’ नाम का संगठन चलाते है जिसके तहत सभी इकठ्ठा हुए थे। इस दौरान राज्य के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ने भी अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि पार्टी के अंदर कई लोग कमजोर हुए हैं। किसान, दलित और मुस्लिम समाज के लोग मुलायम पर भारी विश्वास करते थे जो अब धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है।
अखिलेश से हारे थे मुलायम
इन सब के बीच देखने वाली बात ये रही कि मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। बता दें कि इस साल की शुरुआत में पार्टी प्रमुख के रूप में मुलायम अखिलेश से हार गए थे। जिसके बाद से पार्टी में लगातार घमासान मचा हुआ है।