28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सवार युवक से एक किलो दो सौ ग्राम चरस बरामद ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस ने गुरुवार की सुबह गस्त चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सवार युवक के कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम चरस बरामद किया जिसकी कीमत बाजार मे एक लाख रूपये से अधिक बतायी जा रही थाना क्षेत्र के हरदोई जिला के टणियावां थाना के बार्डर पर दधनामऊ के पास गुरुवार की सुबह थाने के एस आई संतकुमार सिंह पुलिस बल के साथ गस्त कर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी समय टणियावां थाना क्षेत्र की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देख कर वापस भागने की फिराक मे था थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पुलिस को शक होने पर मोटरसाइकिल सवार युवक को घेर कर पकड लिया तथा मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा जिस पर मोटर साईकिल सवार युवक कागजात नहीं दिखा सका तथा तलाशी लेने पर मोटर साईकिल की डिग्गी से एक किलो दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई थानाध्यक्ष ने बताया चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मे एक लाख रूपये से भी अधिक की है उन्होंने बताया गिरफ्तार किये गये युवक से पूंछ तांछ करने पर उस ने बताया थाना क्षेत्र के देवगंवा निवासी जन्मेजय सिंह पुत्र स्वतंत्र कुमार सिंह के रूप मे हुई उन्होंने बताया गिरफ्तार किया गया युवक शातिर अपराधी है इस पर पिसावां सहित हरदोई जिला के माधवगंज थाने मे तथा शहर कोतवाली मछरेहटा सहित कई थानो मे अपराधिक मुकदमा दर्ज है उन्होंने बताया मोटरसाइकिल सीज कर एनडी पी एस की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें