नई दिल्ली : चेहरे पर कोई सा निशान क्यों न हो हमेशा गन्दा लगता है। और गहरे और काले दाग (Black Spots) आपकी खूबसूरती पर दाग हैं। ये दाग त्वचा पर मेलेनिन की अधिकता के कारण हो सकते हैं। मेलेनिन में वृद्धि का कारण सूर्य, शरीर में हार्मोन का असंतुलन, हाल ही में उपयोग की गयी दवा, विटामिन और खनिज की कमी आदि हो सकते हैं। लेकिन अगर हम हमारा खान-पिन अच्छा रखे तो शायद हम इनसे छुटकारा पा सकते है। हम यदि मूल कारण हटा दिये जायें तो हम काले दाग हटा सकते हैं।
दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करे
आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप चेहरे पर से बढती उम्र की निशानियों को हटा कर चेहरे को नई चमक (Face Glow) दे सकते हो। और इन काले दाग से छुटकारा पा सकते। इस प्रयोग से आपका चेहरा फिर से चमक उठेगा और आप जवां महसूस करने लगोगे। तो आइये जानते है इस नुस्खे को बनाने की विधि के बारे में। इसके लिए हम आपको सामग्री बतायेगे जिसका आप को उपयोग करना है।
सामग्री- आप 30 ग्राम तेंदू फल की पत्तियां और 30 ग्राम वेसिलीन (Vaseline) ले।
विधि – तेंदू फल की हरी पत्तियों को पानी से धो लें और इन पत्तियों के सूखने के बाद इनका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर और वेसिलीन को एक साथ मिक्स करें। अब इस मिश्रण को 15 मिनटों के लिए चेहरे पर spots पर rub करें और बाद में पानी से चेहरे को धो लें।