28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के लिए क्या गलत था


चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जो की समझ से परे था क्यों की सारी दुनिया जानती है की पाकिस्तानी टीम रन चेस में काफी कमजोर है और दबाब में बिखर जाती है लेकिन फिर भी विराट ने फले गेंदबाज़ी ली और फिर वो भारतीय युवा तेज़ गेंदबाज़ जो पुरे टूर्नामेंट में अच्छा कर रहे थे वो दबाब के आगे बिखर गए और इसी का फायदा उठाया दोनों पाकिस्तानी ओपनर बलेबज्जो ने और कर दिया पाकिस्तान के लिए वो सुरुआत जहा से भारतीय टीम कभी वापसी नहीं कर सकी फखर ने शानदार 114 रन बनाकर पाकिस्तान को चार विकेट से 338 रन बनाने में मदद की तो वही तेज गेंदबाज अमीर ने भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को आउट कर के दिया।जिस कारण से भारतीये टीम 158 रनों पर सिमट गयी और उसे 180 रनों की करारी हर झेलनी परी पाकिस्तान टूर्नामेंट में सबसे कम रैंकिंग टीम के रूप में आ गया था और अपने शुरुआती ग्रुप मैच में भारत के हाथो भारी हार झलने के बाद उसने ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर अपने कदम मजबूत किये और फिर सेमी फाइनल में मेज़बान इंग्लैंड को हरा दिया फाइनल मैच मे शुरु से ही किस्मत भारतीय टीम का साथ नहीं दे रही थी क्यों की जब पाकिस्तानी पारी शुरु हुई तभी सुरुआत में ही जसप्रित बूमरा की एक गेंद बल्लेबाज़ फकर के बैट को चूमती हुए धोनी के दस्तानो में समां गयी लेकिन ये गेंद नो बॉल थी 27 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना पहलाअंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तान को 358 रनों तक पंहुचा दिया और जब भारत की इनिंग शुरु हुआ तो सुरुआत से ही उसे झटके लगने सुरू हो गया रोहित शर्मा ने स्विंगिंग डिलीवरी के साथ शून्य के लिए थे तभी एलबीडब्ल्यू आउट किया और भारत की तावीज़ विराट कोहली को एक और गेंद से हटा दिया और कोहली के आउट होते हे पूरी भारतीय टीम बिखर गयी हालांकि, पांड्या ने संक्षिप्त रूप से 76 के साथ अपनी आत्माओं को उठाया,औउन्होंने शद्दा से तीन लगातार छक्कों के साथ अपने पचास तक पहुंचने के बाद छह रनों का छक्का लगाया।और अच्छा खेल भी रहे थे लेकिन जडेजा ने उन्हें रन आउट करबा कर भारत की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी और फ्हिर पूरी भारतीय टीम 158 रनों पर सिमट गयी और उसका एक और बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया और करोरो क्रिकेट प्रेमिओ का दिल भी जो भारतीय टीम से बरी उमीदे कये हुए थे 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें