28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी: बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश का मुकाबला रद्द



नई दिल्ली,एजेंसी। चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप-ए का ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. हालाँकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने  4 ओवर और खेल लिया होता तो वो जीत जाती लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दूसरा बुरा दिन रहा और उसके लगातार दोनों मैच रद्द हो गए.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को केनिंग्टन ओवल मैदान पर चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बांग्लादेश की पारी 182 रनों पर समेट दी। मिशेल स्टार्क की अगुवाई में सभी कंगारू गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश की पूरी टीम 33 गेंद पहले ही ढेर हो गई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली बांग्लादेश के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (95) का बल्ला चला। तमीम के अलावा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 29 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया।

तमीम और शाकिब के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 69 रनों की साझेदारी बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी रही। तमीम 43वें ओवर की पहली गेंद पर 181 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। स्टार्क की गेंद पर हेजलवुड ने उनका कैच लपका। पहले मैच में शतक लगाने वाले तमीम मात्र पांच रन से लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 114 गेंदों की अपनी सूझबूझ भरी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। 48 गेंदों में दो चौके लगाने वाले शाकिब, हेड की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।

बांग्लादेश के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। स्टार्क ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए, जबकि एडम जम्पा को दो विकेट मिला। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मोएसिस हेनरिक्स को एक-एक सफलता मिली।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें