नई दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत ने बर्मिंघम में रविवार को पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी। बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान को जीत के लिए 41 ओवरों में 289 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पाक टीम 33.4 ओवरों में नौ विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी।
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं। आपको हम इस मैच में बने 5 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।
1-पाकिस्तान के वहाब रियाज चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं। उन्होंने 8.4 ओवर्स में 87 रन दिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बॉब्वे के टी पन्यनगारा के नाम था, उन्होंने 2004 में इंग्लैंड को एक मुकाबले में 86 रन दिए थे।
2- ICC के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को अब तक 13 बार हराया है. इससे ज्यादा बार किसी टीम ने किसी दूसरी टीम को नहीं हराया है
3-भारत के टॉप 4 बल्लेबाजों ने 50 रन बनाए। यह तीसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले दोनों मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया है।
4-शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने इस मैच में तीसरी शतकीय साझेदारी की।
5-युवराज सिंह ने 29 बॉलों पर 50 रन बनाए। यह उनका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।