28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

चोरी करने आये युवक को ग्रामीणों में पीट पीट कर उतारा मौत के घाट।

चोरी करने आये युवक को ग्रामीणों में पीट पीट कर उतारा मौत के घाट।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा

यूपी के सीतापुर महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गजराजपुर मजरे दरियापुर में चोरों का आज रात में चोरी करने आये चोर घर में घुस कर चोरी की चोरी में 20 किलो मेंथा आयल , पायल, अंगूठी, कपडे लेकर भागे भागने आहट सुनकर ग्रह स्वामी का भाई जगा और शोर मचाना शुरू किया शोर सुनकर ग्रामवासी जाग गए और भागते हुए चोरों को दौड़ाया धान के खेत मे कीचड़ होने की वजह से एक चोर को पकड़ा अन्य चोर फरार हो गए पकड़े गए चोर को ग्रामीणों में हाथा पाई हुई और उसी हाथा पाई में चोर को गम्भीर रूप से चोट लग गई जिससे उसकी मौके पे मौत हो गई सूचना पाकर 100 नंबर मौके पर पहुची और मौके की सूचना कोतवाली महमूदाबाद को दी । मौके पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच सुरु की और शव का पंचनामा करके सील किया

महमूदाबाद कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया की ये 7 मुकदमें लिखे हुए थे ये हिस्ट्री सीटर बदमाश था इसका पिता भी इनकाउंटर में मारा गया था ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें