बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जनपद में चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने व अपराधियो की धर पकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कोतवाली देहात पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है,इस बात की जानकारी देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि वाहन चोरी की रोकथाम के लिये चलाई जा रही चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली देहात पुलिस ने शहर के मरी माता मंदिर के पास तीन संदिग्ध अभियुक्तों को रोक कर गहनता से की गई पूछताछ में एक चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है जिसे ये लोग गाड़ी की नम्बर प्लेट लगा कर जाते हुये पकड़े गये हैं,इनकी निशान देही पर चोरी की एक SUV क्रेटा भी बरामद की गई है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
1.मनोज जायसवाल पुत्र हनुमान प्रसाद जायसवाल निवासी बक्शीपुरा थाना दरगाह शरीफ बहराइच 2. भयऊ उर्फ नवी अहमद पुत्र गुलाम अहमद निवासी बक्शीपुरा ओवर ब्रीज के नीचे थाना दरगाह शरीफ बहराइच 3. सेबू उर्फ मो0रजा पुत्र शरीफ अहमद निवासी हमजापुरा (निकट रेलवे क्रासिंग) थाना दरगाह शरीफ बहराइच के विरुद्ध कोतवाली देहात में मु0अ0सं0 – 460/19, धारा 379/411/419/420/467/468/471 IPC थाना को0 देहात बहराइच को वादी मुकदमा व अन्य लोगो के मौजूदगी मे बरामद किया गया । उक्त बरामद गाडी दिनांक 01/02.08.2019 को रात्रि को मोहल्ला सरस्वती नगर गली नं01 निकट के0डी0सी0तिराहा से अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा चुराई गयी थी । जिसके सम्बन्ध मे महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-460/19 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
अभि0 भयऊ उर्फ नवी अहमद द्वारा चोरी क्रेटा गाडी को अपने माल के गोदाम मे ले जाकर छुपाया था । SUV क्रेटा का नम्बर प्लेट बदलकर दुसरा नम्बर प्लेट UP32GL8909 का तैयार कर लगाया गया तथा गाडी का बम्फर क्षति ग्रस्त कर रुप रंग परिवर्तित करने हेतु एस0के0पाठक मोटर सर्विस गैराज टिकोरा मोड ले जाया गया था व गाडी को नेपाल मे बेचने हेतु फर्जी कागजात तैयार कर रहे थे ।