सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर बिसवां पुलिस ने चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए चार शातिर चोरों को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्त रमेश पासी पुत्र ताजे लाल निवासी ग्राम शहरी सराय थाना बिसवां रोज अली पुत्र छोटकन्ने निवासी ग्राम बुढनापुर थाना बिसवां पुतान पासी पुत्र परशुराम निवासी ग्राम सरैया मिर्जापुर थाना बिसवां जनपद सीतापुर प्रकाश पुत्र रामपाल पासी निवासी ग्राम किशनपुर मजरा मोइजद्दीन पुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर को ग्राम शहरी सराय के बाग के पास से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है थाना बिसवां में पंजीकृत चोरी के अभियोग इन लोगों के विरुद्ध पंजीकृत हैं जिनके पास से चोरी किए गए ₹10/600 नगद 3 जोड़ी पायल सफेद धातु 12 अगूठी सफेद धातु दो अंगूठी पीली धातु एक लॉकेट एक पर्स मेहरून कलर व एक आधार कार्ड बरामद हुआ इसके अतिरिक्त चारों अभियुक्तों के पास से कुल 4 अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए