28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

चोरी की तहरीर देने के बाद से कर रहे गाली-गलौज सूचना दिए जाने के बाद भी कार्यवाही शून्य।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव थाना हरगांव के अन्तर्गत ग्राम जैतापुर मजरा भदेवां निवासी शिव दयाल पुत्र भजनलाल ने थाने पर तहरीर देकर सूचित किया, कि उनके यहां दिनांक 8 जुलाई 2018 को रात्रि लगभग 1:30 बजे चोरी हुई थी जिसकी सूचना थाने पर दी जा चुकी थी परन्तु कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने पर तहरीर दिये जाने के बाद से ग्राम जैतापुर के ही निवासी गुड्डू पुत्र काशी , काशी पुत्र बदलू , बांके पुत्र बदलू, शराब पीकर गाली देते हैं और कहते हैं कि मेरी बात संदीप से हो चुकी है हम उमाशंकर को ट्रक से दबवा दूंगा तथा दूसरे भाई शिवदयाल को माहिमपुर में मरवा दूंगा। की धमकी उक्त लोगों द्वारा निरन्तर दी जा रही है। कल शाम 5:00 बजे शराब पीकर उक्त लोग गुड्डू पुत्र काशी , काशी पुत्र बदलू , बांके पुत्र बदलू, शराब पीकर दरवाजे पर आये और जान से मारने की धमकी देते हुये गाली गलौज करने लगे जब घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस के आने पर उक्त लोग मौके से फरार हो गये। शिवदयाल ने अपनी व अपने परिवार की जान का खतरा जताते हुये समुचित कार्यवाही किए जाने हेतु थाना हरगांव पर प्रार्थना पत्र दिया है। उल्लेखनीय है अभी बीते दिनों ग्राम जैतापुर निवासी उर्दू समाचार पत्र के पत्रकार व हरगांव पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष जहीर उद्दीन अंसारी के यहां चोरी हुई थी जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर सकी जबकि जहीरुद्दीन अंसारी चोरी का खुलासा किए जाने हेतु पुलिस को पूर्ण सहयोग देने हेतु तत्पर हैं इन परिस्थितियों के बावजूद भी पुलिस द्वारा किसी भी चोरी का खुलासा व सर्राफा व्यवसायी मदनमोहन शर्मा से हुई लूट का खुलासा न कर पाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। इस सम्बन्ध में हरगांव पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील गुप्ता महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ सम्मानित सदस्य अनूप रस्तोगी , प्रताप तिवारी, कौशल किशोर मिश्रा, राजेश सीतापुरी, सुनील त्रिपाठी बल्लू, सुमित शुक्ला प्रभात महेश्वरी, सतीश आर्या, धर्मेंद्र राणा, अभिषेक मिश्रा पिंकू, सुधांशु पाण्डेय (गोलू) रवि मिश्रा सहित व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सेठ ने हुई चोरियों का खुलासा शीघ्र करने की मांग करते हुए सर्राफा व्यवसायी मदन मोहन शर्मा से हुये ग्यारह लाख रु० के आभूषणों की लूट का शीघ्र खुलासा करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें