28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गोलवा घाट से गिरफ्तार

एजाज अली बयूरो चीफ(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)

थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, आज दिनांक 11,01,020 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गुलवा घाट के पास से मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्त सरूफ पुत्र अजमत निवासी बंजारी मोड़ थाना कोतवाली देहात बहराइच को हिरासत में लिया, जिसकी निसान देही पर तीन आदत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया !!

मोटरसाइकिल का विवरण नंबर 1_ सुपर स्प्लेंडर रंग काला नंबर यूपी 40 पी 74 69 नंबर 2_ होंडा लीवो रंगीला नंबर यूपी 40 एक्स 5665 नंबर 3_ हीरो स्प्लेंडर रंग सिल्वर नंबर यूपी 42 जी 3438 है जो अभियुक्त के पास बरामद हुई है!!अभियुक्त को कई संगीन धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया
गिरफ्तारी करने वाली टीम नंबर 1_ उप निरीक्षक सूरज कुमार, नंबर 2_ उप निरीक्षक अरुण द्विवेदी का0 ज्ञानेंद्र यादव का0 धर्मदेव का0 सुनील कुमार थाना कोतवाली देहात बहराइच को मिली बड़ी सफलता!!!

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें