चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार…….बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- जिले में बढ़ते जरायम और वाहनों की हो रही चोरी के क्रम में पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रानीपुर पुलिस और जिले की एस एस टी टीम की मुश्तरका कोशिशों से थाना रानी पुर इलाके के हुजूरपुर रोड पर स्थित कोरियन पुरवा में की जा रही सघन चेकिंग अभियान के तहत सामने से आ रहे दो मोटर साइकिल सवारों जिनमे से एक बाइक पर दो लोग सवार थे और एक पर एक व्यक्ति सवार था,पुलिस को देख कर भागने की कोशिश में एक व्यक्ति पकड़ा गया जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य लोग बाइक छोड़ कर भागने में कामियाब रहे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्त थाना रानीपुर अंतर्गत ग्राम नाउनपुरवा निवासी राजू नाई पुत्र राम कुमार ने उक्त दोनों बैकों को चोरी की होना कुबूल किया है जिसे ये लोग नेपाल बेचने के लिये ले जा रहे थे।इस दौरान रास्ते मे पुलिस को देख कर पीछे आ रहे दो अभियुक्त गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये जबकि आगे चल रही बाइक सवार को जांच के दौरान पकड़ लिया गया और उसके बयान पर चोरी की इस घटना का पर्दा फास हो गया।पकड़े गये अभियुक्त के मुताबित बताये गये फरार उन दोनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जबकि पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पँजीकृत कर उसे जेल वाला किया गया है।इस सम्बंध में पुलिस ने (1)-मो0सा0 होन्डा साइन नं0- यूपी 40 AA 7593 इंजन नंबर JC65E1056801,चेचिस नं0-ME4JC654CH7041055
(2)-मो0 सा0 यूपी 40-R-6007,इंजन नं0- HA10ELCHE23714 चेचिस नं0-MBLHA10ASCHE21081मोटर साइकिल की बरामदगी कर उसे सीज किया गया है।