चोरी की नियत से घर में घुसे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय
यूपी के सीतापुर सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात कुछ चोर एक घर में घुस गए। आहट पाकर परिवार की नींद खुल गई। परिवार ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने घेराबंदी शुरू कर दी। शोर शराबा बढ़ते ही चोर निकल भागने का प्रयास करने लगे । इसी बीच एक बदमाश ग्रामीणों के हाथ लग गया। जिसको ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला।
V/0 जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में काफी आक्रोश था इसी बीच थाना क्षेत्र सदरपुर के ग्राम सद्दुपुर महरिहा में आज बीती रात चोरों ने मोहमद हनीफ के घर धावा बोल दिया।घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे।रात में टॉर्च की रोशनी जलती देखकर तुरन्त मोहम्मद हनीफ छत से नीचे घर में आये जहा तीन चोर अलमारी के ताले को तोड़ रहे थे।तुरन्त मोहमद हनीफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया,और चोरो को पकड़ने की कोशिश की तभी चोरो ने मोहमद हनीफ पर जोर से असलहे से प्रहार किया।हनीफ जमीन पर गिर गए।किन्तु भारी शोरशराबा सुन कर गांव वाले भी आ गए जिससे एक चोर मौके पर ही पकड़ लिया गया व गांव वालों की पिटाई से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत 100 नंबर पुलिस को फोन किया।पुलिस मौके पर जाकर लाश को कब्जे में ले लिया।सूचना पाते ही एसपी प्रभाकर चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली । अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
बाइट-